Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

युद्ध क्षेत्र के लिए 51 साल बाद बीएसएफ को मिली पहली महिला अधिकारी

The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh reviewing the Passing Out Parade of the Assistant Commandants at the BSF Academy, Tekanpur, Gwalior, Madhya Pradesh on March 25, 2017. The Director General, BSF, Shri K.K. Sharma is also seen.
SI News Today

सीमा सुरक्षा बल के 51 साल के इतिहास में तनुश्री पारिख शुक्रवार को युद्ध क्षेत्र के लिये बल में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं. देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाला सबसे बड़ा बल है बीएसएफ.

यहां के पास टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल के शिविर में आयोजित पासिंग आउट परेड का नेतृत्व भी 25 वर्षीय तनुश्री ने किया जिसका निरीक्षण गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली तनुश्री इस बल में अधिकारी वर्ग में शामिल होने वाली पहली महिला हैं. उनका चयन यूपीएससी द्वारा साल 2014 में करायी गयी अखिल भारतीय परीक्षा में हुआ था.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद समारोह में उनके कंधों पर पद चिन्ह लगाये. सीमा सुरक्षा बल ने साल 2013 में महिलाअधिकारियों की नियुक्ति शुरू की थी.

SI News Today

Leave a Reply