Friday, March 29, 2024
featuredदेश

राज्यसभा में आज पेश होगा जीएसटी बिल,हो चुका है लोकसभा से पारित

Lucknow: Union Finance Minister and senior BJP leader Arun Jaitley addressing a press conference at the party office in Lucknow on Tuesday. PTI Photo by Nand Kumar (PTI2_14_2017_000197A)
SI News Today

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बुधवार को चर्चा के लिए राज्यसभा में लाया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली इससे जुड़े चार संशोधित विधेयकों को पेश करेंगे। विपक्ष की अमेंडमेंट की मांग को खारिज करते हुए यह 29 मार्च को लोकसभा से पास हो चुका है। ये बिल सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूटी जीएसटी और जीएसटी कंपनसेशन हैं। सरकार इस बिल को मनी बिल के रूप में पेश कर रही है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार एक जुलाई से जीएसटी लागू करना चाहती है। इसके बाद देश में सिर्फ एक टैक्स लगेगा। इसके लिए टैक्स का स्लैब भी तय हो गया है।

SI News Today

Leave a Reply