प्रोफेशनल रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों की झुलसने से मौत हो गई। मीडिया की खबरों के मुताबिक अश्विन की बीएमडब्लू कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार पेड़ और दिवार के बीच फंस गई। हादसा चेन्नई के सांथोम हाई रोड पर हुआ।
टक्कर लगने के थोड़ी देर बाद कार में आग लग गई और दोनों पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गेट खोलकर दोनों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी मौत पहले ही हो गई थी। बताया जा रहा है कि सुंदर कार चला रहे थे और उनकी पत्नी निवेदिता भी उनके साथ मौजूद थी।
घटना सुबह करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर कार के जलने का वीडियो भी वायरल हुआ है।