Tuesday, March 21, 2023
featuredदेशबिहारराज्य

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट पर बीजेपी नेताओं को कहा मवाली

SI News Today

बिहार में बीजेपी के विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद द्वारा एक महिला एमएलसी के साथ बदतमीजी किए जाने की घटना के बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

इसे लेकर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बीजेपी नेताओं को मवाली तक कह दिया। लालू ने शुक्रवार को ट्वीट किया, भाजपाई इतने मवाली हैं कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेड़ने से बाज नहीं आ रहे है। कल्पना करो, बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म।

एक दूसरे ट्वीट में लालू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, भाजपा ने बेशर्मी की सारी हदें तोड़ दीं।

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में बुधवार की शाम लालबाबू ने लोजपा की एक महिला एमएलसी से अभद्रता की थी, जिसके बाद विधायक नीरज कुमार और लालबाबू के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

इसके बाद शुक्रवार को बीजेपी ने लालबाबू को पार्टी से निलंबित कर दिया। राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा था।

SI News Today

Leave a Reply