Wednesday, April 17, 2024
featuredदेश

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेलमंत्री के काम की तारीफ की

SI News Today

नव-निर्मित बड़ी लाइन क्यूM-ट्रैक के रास्तेत ट्रेन संख्या् रतलाम-अजमेर एक्सरप्रेस को इंदौर तक बढ़ा दिया है. रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और रेल मंत्री सुरेश प्रभु झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर स्पीकर ने प्रभू के काम की काफी तारीफ की.

लोकसभा अध्यवक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘आज का ट्रेन विस्तार मध्य प्रदेश क्षेत्र के प्रत्येक व्‍यक्ति के लिए लाभप्रद साबित होगा. सुरेश प्रभु के नेतृत्वी में इंदौर क्षेत्र में रेल कनेक्टिफ‍विटी से संबंधि‍त ज्याकदातर मांगें पहले ही पूरी कर दी गई हैं और इस क्षेत्र में अब और कोई मांग नहीं रह गई है. इंदौर-दाहौद पटरी का कार्य प्रगति पर है. औद्योगिक टाउनशिप पीथमपुर के साथ रेलवे कनेक्टिविटी पूरी हो गई है और कंटेनर सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं. महू स्टेशन का विकास सुनिश्चित किया गया है. सेना ने इसके लिए जमीन दी है. मध्य प्रदेश विकास में पीछे नहीं रहेगा. मैं श्री सुरेश प्रभु जी के नेतृत्व की सराहना करती हूं जिनकी देख-रेख में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में सुरंग बनाने का दुष्कर कार्य पूरा किया गया.’

इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि लोग अपने-अपने क्षेत्रों में रेलवे कनेक्टिविटी चाहते हैं. आज, हिंदू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा के अवसर पर यह इंदौर और मध्यप प्रदेश के लोगों के लिए शुभ शुरुआत है. मध्यआ प्रदेश हमारे लिए एक महत्वकपूर्ण राज्य है. मध्यश प्रदेश के लोगों ने बेहतर रेल संपर्क या कनेक्टिविटी के लिए सदा ही अभिवेदन दिया है. पिछले दो वर्षों में मध्या प्रदेश के लिए आवंटन को बढ़ाकर 2871 करोड़ रुपये कर दिया गया है. पिछले साल यह राशि 632 करोड़ रुपये थी, जो 354 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है. वर्ष 2017-18 के रेल बजट आवंटन में इसे और बढ़ाकर 750 प्रतिशत कर दिया गया. विकास प्रक्रिया में धनराशि कोई अवरोध नहीं है. मध्य1 प्रदेश में गेज परिवर्तन, दोहरीकरण और तिहरीकरण परियोजनाओं ने गति पकड़ ली है. 56,547 करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. 7 नये सर्वेक्षण कराये गये हैं और इन्हें मंजूरी दी गई है. चित्तौड़गढ़, रतलाम, इंदौर से गेज परिवर्तन कार्य को पूरा कर लिया गया है. भारतीय रेलवे और मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन करेंगी. राज्यर सरकार ने मंजूरी दे दी है.’

भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 19653/19654 रतलाम-अजमेर एक्सरप्रेस को इंदौर तक विस्तारित दिया है. ट्रेन के विस्तातरीकरण से नव-निर्मित बड़ी लाइन वाले खंड के रास्ते रतलाम होते हुए अजमेर और इंदौर के बीच एक अतिरिक्त‍ कनेक्टिविटी सुलभ होगी. अजमेर और रतलाम के बीच ट्रेन परिचालन के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

SI News Today

Leave a Reply