Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कर दी दो अध्यापकों की पिटाई

SI News Today

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर निजी कोचिंग संस्थान के अध्यापकों के साथ मारपीट का आरोप लगा। खबर के अनुसार ये घटना तब घटी जब संस्थान की दो छात्राओं ने अध्यापकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था। हालांकि मामले में ज्यााद जानकारी का अभी इंतजार है। वहीं, इससे पहले भी 13 अप्रैल (2017) को नागपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर अध्यापक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर मुंह काला कर दिया था। खबर के अनुसार आरोपी अध्यापक अमित गनवीर ने धर्मपथ पॉलिटेक्निक सेंटर में परीक्षा दे रही एक छात्रा को कथित तौर पर नकल करते हुए पाया था। इससे नाराज होकर अध्यापक ने छात्रा ने बदतमीजी की और उसका आईकार्ड, हाल टिकट और मोबाइल फोन छीनने के बाद उसे हॉल से बाहर कर दिया। वहीं इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर अतुल ने कहा कि घटना के बाद छात्रा के दोस्तों ने हमसे शिकायत की और अध्यापक के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की।

वहीं शिवसेना कार्यकर्ता पंजू टोटवान ने कहा कि जब स्कूल प्रिंसपल ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तब हमने अमित गनवीर का चेहरे पर कालिख पोत दी और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस दौरान पीड़ित छात्रा ने बताया कि अध्यापक अमित गनवीर ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। छात्रा ने कहा, ‘जब मैंने अध्यापक से कहा कि मैं सारी बातचीत रिकॉर्ड कर रही हूं। तब उन्होंने मेरा सामान वापस लौटाया।’ बाद में आरोपी अध्यापक के खिलाफ धारा 354 के तहत कार्रवाई की गई।

SI News Today

Leave a Reply