Thursday, July 25, 2024
featuredदेश

संन्यास के बाद मिस्बाह-उल-हक ने दिया भावुक कर देने वाला बयान …

SI News Today

मिस्बाह ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैंने अपने जीवन में जो भी सफलता प्राप्त की और जो भी चीजें अपने करियर के दौरान मुझे मिलीं, उन सभी के लिए मैं अपने ईश्वर को शुक्रिया कहना चाहूंगा। टेस्ट क्रिकेट करियर का ऐसे शानदार समापन से अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता था। मैं अपने परिवार, मेरी मां, मेरी बहन और खासकर मेरी पत्नी उजमा से मिले समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं। इस श्रृंखला को मैंने खास तौर पर अपनी पत्नी के लिए खेला है। मैं अपने टेस्ट करियर का समापन ऑस्ट्रेलिया में कर सकता था।”

बता दें कि मिस्बाह ने 56 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है। उनके नेतृत्व में टीम ने 26 टेस्ट जीते, जबकि 19 में उसे हार मिली और 11 टेस्ट ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम टेस्ट में नंबर वन भी बनी थी। मिस्बाह ने 162 वनडे मैचों में 6945 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 73.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 42 अर्धशतक भी जमाए हैं। इसके अलावा बात अगर टेस्ट की करें तो 75 मैचों में उन्होंने 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

SI News Today

Leave a Reply