देश में आम नागरिक कितना सुरक्षित है उसी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो राजस्थान के जोधपुर शहर के सर्किट हाउस रोड का बताया जाता है। जहां एक बाइक सवार शख्स ने कार मैं बैठे प्रेमी युगल की बिना वजह से बेरहमी पिटाई कर दी। खबर के अनुसार घटना 17 जुलाई (2017) रात 11:31 बजे की है। जहां सफेद रंग की एक कार रोड पर खड़ी है। तभी एक बाइक सवार शख्स सामने आकर बाइक कार के पीछे खड़ी देता है और ड्राइवर सीट पर युवक के पास जाता है जहां दोनों की बहस हो रही है। थोड़ी देर बाद शख्स युवक को कार से बाहर निकालकर जबरन कार के पीछे ले आता है। इस दौरान बाइक सवार शख्स युवक से बुरी तरह मारपीट करता है। जिस पर युवक को बचाने के लिए कार से एक लड़की दौड़कर बाहर आती है। और रहम की भीख मांगती है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि इस दौरान काफी लोग युवक के पास से गुजरते हैं लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आता।
खबर के अनुसार बाइक सवार युवक ने दोनों के साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की। बता दें जिस जगह प्रेमी युगल के साथ मारपीट की गई वो जगह शहर के दो पुलिस थानों से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। हालांकि करीब एक घंटे बाद वारदात स्थल पर पुलिस पहुंचती है लेकिन आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने की जगह युवक की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लेती है। इस दौरान पुलिस ने आरोप लगाया कि महिला शराब पीकर उत्पाद मचा रही थी। मामले में जोधपुर के एसआई अंशु सिंह ने बताया कि महिला शराब के नशे में थाने लाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी से पेश आ रही थी। और धक्कामुक्की कर रही थी। महिला को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने वाले शख्स के बारे में कोई बात नहीं की।