Friday, March 28, 2025
featuredदेश

सहवाग ने अंडर-17 फुटबॉल टीम को ऐसे दी शाबाशी

SI News Today

भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने दोस्ताना मुकाबले में इटली की अंडर-17 टीम को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया. यह वही इटली की युवा टीम है, जिसने विश्व कप जीता है. यह बेहद शक्तिशाली टीम के तौर पर जानी जाती है. इस जीत से रोमांचित वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में भारतीय टीम को शाबाशी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने इटली को हरा दिया. अंडर-17 टीम को उसकी जबर्दस्त जीत पर बधाई. इटली की इडली बन गई!’

यूरोप दौरे पर है भारतीय टीम
भारत के लिए अभिजीत सरकार ने 31वें मिनट और राहुल प्रवीण ने 80वें मिनट में गोल किए. इसी साल भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर यह टीम यूरोप दौरे पर है. भारतीय टीम मैच में अधिकतर समय इटली पर हावी रही. उसने मेजबान टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए. कोमल थाटल ने आठवें मिनट में ही भारत को बढ़त दिला दी होती, लेकिन इटली के गोलकीपर ने उनके शॉट को रोक लिया.

SI News Today

Leave a Reply