बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यूपी में बूचड़खानों (स्लाटर हाउस) को बंद किए जाने की बातें कही जा रही है। सोमवार को इलाहाबाद में दो बूचड़खाने और मंगलवार को वाराणसी में 1 तथा गाजियाबाद में करीब अवैध 15 स्लाटर हाउस को बंद किया गया था। इसके बाद से कहा जा रहा है कि जल्द ही राज्य में चल रहे अन्य बूचड़खानों पर भी कार्रवाई हो सकती है। बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि योगी आदित्य नाथ ने पुलिस अधिकारियों को बूचड़खाने बंद करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है। साथ ही गो तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए कहा है।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिया निर्देश, बूचड़खाने बंद कराने का लिए बनाए एक्शन प्लान, गो-तस्करी पर लगे पूरी रोक