Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

सुभाष चंद्रा बोले: पत्रकारिता की आड़ में गोरखधंधा चलाना कायरता है

SI News Today

ज़ी ग्रुप के चेयरमैन और राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पत्रकारिता की आड़ में गोरखधंधा चलाने वालों को निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा है, “पत्रकारिता की आड़ में गोरख अजेंडा चलाना ‘द कायर’ की पहचान है। कुछ समय पहले आर्मी चीफ़ की तुलना ‘द कायर’ ने डायर के साथ की थी।” उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कुछ लोगों ने तो उन्हें पहले अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है तो कुछ लोगों ने उन्हें भी धंधेबाज कहा है।

एक यूजर ने लिखा है, “सुभाष चंद्र जी आपको शायद पता नहीं लोगों ने आपके चैनल का नाम जी हुजूर चैनल रखा है।” दूसरे यूजर ने लिखा है, “द कायर क्या कर रहा है वह मैं नहीं जानता सुभाष जी पर आपके लोग 100 करोड़ की फिरौती मांगते हुए जेल जरूर गए थे।” एक यूजर ने लिखा है, “आपकी पत्रकारिता तो धन्य है, कभी कुद की गिरेबां झांक कर देख लो।” एक यूजर ने लिखा है, “यह आपका ही TV है जो 500 और 2000 के नए नोट में चिप्स है दिखला रहा था ना?” हालांकि, कुछ लोगों ने सुभाष चंद्रा और उनके चैनल की तारीफ भी की है।

SI News Today

Leave a Reply