Thursday, July 25, 2024
featuredदेश

स्पाइसजेट ने भी रद्द की सांसद गायकवाड़ की टिकट

SI News Today

एयर इंडिया से पांच बार टिकट रद्द होने के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने शनिवार को प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट से अपना टिकट करवाया। हालांकि, उन्हें यहां भी निराशा हाथ लगी और एयरलाइंस ने उनका टिकट रद्द कर दिया।

शनिवार को गायकवाड़ ने पुणे से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की टिकट बुक कराई थी। उन्होंने यह टिकट तीन अप्रैल की यात्रा के लिए बुक कराई थी।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि एक टिकट रवींद्र गायकवाड़ के नाम से बुक कराई गई थी। जैसे ही टिकट बुक हुई, हमारे रिजर्वेशन सिस्टम ने उसे रद्द कर दिया। सांसद गायकवाड़ ने इस टिकट के लिए 4,504 रुपये खर्च किए थे।

बता दें कि शिवसेना सांसद ने पिछले शुक्रवार को एयरइंडिया फ्लाइट से यात्रा करने के दौरान एक 60 साल के क्रू मेंबर की पिटाई की थी। इसके बाद एयरइंडिया ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। माफी न मांगने के कारण उनकी कई टिकटें रद्द की जा चुकी हैं।

SI News Today

Leave a Reply