Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

हरियाणा की गौशाला में 25 गायों की मौत

SI News Today

हरियाणा में मथाना गांव के गौशाला में भारी बारिश और चारे की कमी के चलते 25 गायों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते गौशाला में पानी भर गया। जल निकासी की बराबर व्यवस्था ना होने से पूरा मैदान कीचड़नुमा हो गया। कई गायों ने उस कीचड़ में फंस कर अपनी जान गंवा दी। बहुत सी गायों की हलत नाजुक बनी हुई है। मथाना गंव की प्रधान ने मीडिया को बताया कि गौशाला में बारिश से निपटने का इंतजाम नहीं ता इस कारण ये घटना घटी। वहीं हरियाणा गाौ सेवा कमीशन के अधिकारियों ने भी जानकारी मिलने पर मथाना का दौरा किया। कमीशन के अधिकारियों ने बताया कि जो गायें वहां फंसी हुई थीं उन्हें प्रदेश के दूसरे गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है। गौशाला के पूर्व प्रमुख अशोक पपनेजा के मुताबिक गौशाला में लगभग 600 गायें थीं। इतनी बड़ी संख्या में पशुओं के लिए चारे और पानी की बराबर व्यवस्था भी नहीं थी।

गौशाला की देखभाल का जिम्मा ग्राम पंचायत और जिले के एनिमल हसबैंडरी विभाग के पास रहता है। एनिमल हसबैंडरी विभाग के अधिकारियों के अनुसार यहां पर गायों के लिए सारी सुविधाएं हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश भारी बारिश के चलते 25 से 30 गायों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

SI News Today

Leave a Reply