पंजाब में अपनी हार से बौखलाए शिरोमणि अकाली दल के पार्टी प्रेजिडेंट और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने विवादित बयान दे दिया।
अपने दल की हार से परेशान सुखबीर सिंह बादल ने इसका ठीकरा जनता के सर पर फोड़ दिया है। सुखबीर सिंह बादल ने मतदाताओं के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा की लोगों को बहुत सारा खाना खिला दिया गया जिसके बाद उन्होंने उल्टी कर दी।
अपनी पार्टी की हार के बारे में उन्होंने कहा, एक शख्स जो बहुत ज्यादा खाता है वो उल्टी कर देता है। बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को आम आदमी पार्टी से भी कम सीटें मिलीं है।
वहीं अपनी पार्टी की हार के बारे में बादल ने कहा कि उनकी सरकार को पांच सालों का रेस्ट मिला है। पांच साल बाद सूबे में फिर अकाली-भाजपा गठबंधन सत्ता में आएगा।