सोलन के निकट गहरी खाई में कार गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि तीखे मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिस वजह से यह हादसा हुआ। तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने सोलन के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई, चंडीगढ़ भेजा गया है।