Saturday, June 1, 2024
featuredदेश

मंगलवार को अगर नहीं करेंगे ये काम, तो खुश रहेंगे हनुमान…

SI News Today

सभी नौ ग्रहों में मंगल को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है। मंगल ही किसी का घर बना सकता है और मंगल ही किसी का घर नष्ट कर सकता है। बिगड़ा हुआ मंगल हमेशा ही अमंगल करता है। मंगल जब अपना क्रूर रूप दिखाता है तब व्यक्ति के घर-परिवार में अमंगल ही अमंगल होने लगता है। ऐसा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी की पूजा की जाए तो मंगल शांत हो जाता है और हर मनोकामना पूरी होती है। मंगलवार हनुमान जी का बेहद प्रिय दिन है। इस दिन जो भी लोग हनुमान जी का पूजन करते हैं तो वो कुंडली से शनि के बुरे प्रभाव को कम कर देते हैं और जीवन में सुख-शान्ति लाते हैं। इसके अलावा मंगलवार के दिन कुंडली के दोषों से भी मुक्ति पाई जा सकती है। लेकिन यहीं अगर मंगलवार को कुछ गलतियां कर दी जाएं तो वो आपके सभी बने बनाए काम बिगाड़ देता है। समस्या इतनी बड़ सकती है कि घर-परिवार के बर्बाद होने की नौबत आ सकती है। इसलिए मंगलवार को ये काम करने से जरुर बचना चाहिए।

लोगों में ऐसी मानता है कि मंगलवार को अपने बाल व नाखून ना काटे ।
मंगलवार के धार वाली चीजे ना खरीदे मतलब चाकू, कैंची आदि।

मंगलवार के दिन दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाली चीज ना रखें, कैंची अथवा चाकू।
मंगलवार के दिन रसोई घर खाना बनाते समय रोटी या सब्जी को जलने ना दे।
सबसे महत्वपूर्ण बात मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का मांसाहार घर में न पकाएं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और लाल गाय को खिलाएं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और मूर्ति पर चमेली के तेल का दीपक करें।
मंगलवार के दिन अगर हो तो लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।
मंगलवार के दिन किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं और खाना खिलाये ।
इस दिन कोशिश करें गरीब लोगो और बालकों में मिठाई बाटें।

SI News Today

Leave a Reply