Saturday, July 27, 2024
featuredदेशरोजगार

10वीं-12वीं पास के लिए सेना में नौकरी का सुनहरा अवसर….

SI News Today

भारतीय सेना में 10वीं और 12वीं पास वालों को नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका मिल रहा है। सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT) पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 नवंबर, 2017 है। चलिए जानते हैं अप्लाई करने की डीटेल्स के बारे में। खबरों के मुताबिक भर्ती कई पदों पर होनी है। आवेदन करने के लिए अनिवार्य योग्यताओं की बात करें तो सोल्जर ऑन ड्यूटी के लिए आवेदक का 45 फीसद (कुल) और 33 फीसद (प्रति विषय में) मार्क्स के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं सोल्जर क्लर्क/SKT पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं में 60 फीसद (कुल) और 50 फीसद (प्रति विषय में) अंक से पास होना अनिवार्य है। सोल्जर ऑन ड्यूटी के लिए आयु सीमा 17 साल 06 महीने से 21 साल के बीच और सोल्जर क्लर्क/SKT पद के लिए 17 साल 06 महीने से 23 साल के बीच तय की गई है। जॉब लोकेशन मंडी, हिमाचल प्रदेश होगी।

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। तो चलिए जानते हैं पद के लिए आवेदन आप कैसे कर सकते हैं। नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन आपको 01.11.2017 से पहले करना होगा। बता दें इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 18 सितंबर को जारी किया गया था। आवेदक अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से 2 नवंबर के बाद हासिल कर सकेंगे। ध्यान रहे एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ब्लैक एंड व्हाइट कलर में होना चाहिए और उसका प्रिंटआउट 600 DPI LASER PRINTER से निकालना अनिवार्य है। ये स्टेप फॉलो करना अनिवार्य है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी आप इस नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं और सीधे आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

SI News Today

Leave a Reply