भारतीय सेना ने एलओसी के नौशेरा सेक्टर में एक 12 साल के बच्चे को गिरफ्तार किया है। बच्चे पर आतंकियों के लिए जासूसी करने का शक जताया जा रहा है।
सेना द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में जवान अपनी नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें संदिग्ध बच्चा एलओसी पार करते हुए दिखा। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को हिरासत में ले लिया। बच्चे की पहचान अशफाक अली चौहन निवासी पीओके के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने एलओसी और सेना की पोस्टों और घुसपैठ के रूट की रेकी करने के लिए बच्चे को एलओसी के इस पार भेजा है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी बच्चे से पूछताछ करने में जुटे हैं।