Thursday, November 14, 2024
featuredदेशबिहारराज्य

2019 में PM के चेहरे में नीतीश कुमार को होना चाहिए: जेडीयू

SI News Today

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने आधिकारिक तौर पर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया है। वहीं उनकी जीत के लिए पार्टी चाहती है कि सभी सेक्युलर पार्टियां उनके सपोर्ट में आएं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है। वहीं खबर के मुताबिक, जदयू प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि देशभर में एक “प्रोग्रेसिव और दूरदर्शी” नेता की है। मेहता ने आगे कहा- “बिहार के सीएम पद पर रहते हुए उन्होंने कई विकास कार्य किए हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए सिविक बॉडीज में आरक्षण, छात्राओं के लिए साइकिल योजना और पूरे राज्य में शराबबंदी की। उनके “सात निश्चय” विकास की एक नई मिसाल पेश करते हैं। इन सात निश्चयों में हर घर को मुफ्त बिजल और मुफ्त पानी के कनेक्शन भी हैं। इसके अलावा राज्य की सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण भी दिया गया है।” इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि सभी सेक्युलर और समाजवादी ताकतों को एकजुट होकर नीतीश को पीएम के लिए प्रोजेक्ट करना चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार को 2019 के लिए पीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। हाल ही में इसी महीने में पार्टी में नीतीश के एक करीबी सांसद ने कहा था कि कांग्रेस सहित सारे विरोधी दलों के नेता अगर सर्वसम्मति से पीएम फेस के रूप में अगले चुनाव(2019) के लिए नीतीश कुमार को स्वीकार करते हैं तो ठीक, नहीं तो हमलोग कोई दूसरा रास्ता खोजने का काम शुरू करेंगे। वहीं राजनीतिक गलियारों में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि नीतीश, दोबार एनडीए के करीब पहुंच सकते हैं। यह कयास उनके हाल ही में पटना में अपने आवास पर एक आधिकारिक भोज का आयोजित कराने के बाद लगाए जा रहे हैं, जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं नीतीश न

SI News Today

Leave a Reply