Thursday, November 14, 2024
featuredदेश

AIADMK ने जयललिता की मौत की मांगी CBI जांच

SI News Today

लोकसभा में शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्यों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की मौत का मुद्दा उठाया और इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की. एआईएडीएमके के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की आसंदी के समक्ष पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे.

उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ‘न्याय’ की मांग की. जयललिता का पांच दिसंबर, 2016 को लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया था. शोर-शराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित हुई.

SI News Today

Leave a Reply