12वीं कक्षा के नतीजों के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं 10वीं के छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा। 10वीं के नतीजे 2 जून को आने की उम्मीद जताई जा रही है। सीबीएसई के 12वीं के नतीजे इस बार लेट आ रहे हैं क्योंकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण पेपर लेट हुए थे। बता दें पिछले साल सीबीएसई ने 21 मई को रिजल्ट घोषित कर दिए थे।
12वीं के छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन को लेकर चिंता हो रही थी। इस पर सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिजल्ट पर बोलते हुए कहा था, ‘‘परिणाम की घोषणा 28 मई रविवार को दोपहर से पहले की जाएगी। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पांच प्वाइंट वाली मॉडरेशन पॉलिसी का पालन करेंगे।’’
कैसे देखें ‘CBSE 12th Result 2017′ –
12वें के नतीजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें जा सकेंगे। नतीजे देखने के लिए आप www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in क्लिक करके देखें जा सकते हैं। नतीजे देखने के लिए वेबसाइट पर अपना नामांकन नंबर लिखना होगा, जिसके बाद रिजल्ट देखा जा सकेगा। सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा। वहां दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाकर तक क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर डालने होंगे। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रिन पर होगा। अपने रिजल्ट की कॉपी को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें। इसके अलावा इस बार सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों के को मोबाइल और एसएमएस के भी रिजल्ट बताने की सुविधा की है। बता दें 12वीं का रिजल्ट आईवीआर के जरिए भी उपलब्ध रहेगा।
कितने विद्यार्थियों को है CBSE Results का इंतजार-
इस साल 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 9 मार्च को शुरु हुई थे। सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के साल 2017 में 12 वीं में 1098420 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं 10 वीं में करीब आठ लाख छात्रों में परीक्षा दी। पिछले साल 12वें में सीबीएसई में 1065179 छात्रों में परीक्षा दी थी। इस साल देश भर में सीबीएसई ने 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।
क्या था पिछले साल का CBSE 12th Results 2016 –
पिछले साल 1041482 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 83.05 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। पास होने वाले विद्यार्थियों में लड़कों का पास प्रतिशत 78.85 फीसदी था जबकि 88.58 फीसदी लड़कियां पास हुई थी। वहीं 2015 में 82 और 2014 में 82.66 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
कब आयोजित हुई थी CBSE 10th, 12th Exam 2017-
बोर्ड ने 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थी। इसी के साथ ही 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हुई थी, जो कि 10 अप्रैल तक चली थीं। यह परीक्षाएं विधानसभा चुनाव को लेकर देरी से आयोजित की गई थी।