Friday, March 28, 2025
featuredदेशराज्य

ED ने दिल्ली में CM वीरभद्र का कुर्क किया 27 करोड़ का फार्म हाउस

SI News Today

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में एक फार्महाउस को कुर्क कर लिया है जिसका बाजार मूल्य 27 करोड़ रुपये है। एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्थित फार्महाउस को कुर्क करने के अस्थायी आदेश जारी किए।

इसने कहा कि इसकी बाजार कीमत 27 करोड़ रुपये है जबकि खातों में इसकी कीमत 6.61 करोड़ दिखाई गई है। यह संपत्ति मैपले डेजिनेशन एंड ड्रीमबिल्ड के नाम पर है। ईडी की यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से सिंह, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति हासिल करने के मामले में आरोप पत्र दायर करने के बाद हुई है। सीबीआई ने कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

ईडी ने 2015 में सीबीआई की एक एफआईआर के आधार पर मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत आपराधिक मामला दायर किया था।

SI News Today

Leave a Reply