Friday, January 17, 2025
featuredदिल्लीदेशराज्य

MCD चुनावों की तारीखहुई चेंज, बोर्ड परीक्षा के कारण लिया गया फैसला

SI News Today

दिल्ली में होने जा रहे एमसीडी चुनावों की तारीखों में फेरबदल किया गया है। 22 अप्रैल को होने वाले चुनाव अब 23 अप्रैल को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 26 अप्रैल को होगी।

पहले मतगणना 25 अप्रैल को होने वाली थी। राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने बताया कि, निकाय चुनाव की तारीख सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की वजह से बढ़ा दी गई है।

चुनाव आयोग ने पहले जानकारी दी थी कि 3 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख होगी। नाम वापस लेने की तारीख 8 अप्रैल है। उम्मीदवारों को चुनाव में 5 लाख 75 हजार रुपये खर्च करने की सीमा है। 42 वार्ड उत्तर, 45 वार्ड दक्षिण, 27 वार्ड पूर्वी नगर निगम के महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

एमसीडी के चुनाव में 1 करोड़ 32 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए 14 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार एक हजार पोलिंग स्टेशन ज्यादा है।

SI News Today

Leave a Reply