Tuesday, May 21, 2024
featuredदेशमहाराष्ट्र

दो-तीन दिनों में आगे बढ़ेगा मॉनसून!

SI News Today
Monsoon will move forward in two to three days!

अगले 48 घंटे में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के तेलंगाना के कई इलाकों में बढ़ने की आशंका है. मॉनसून दक्षिण भारत पहले ही पहुंच चुका है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में मॉनसून से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून की वजह से तेलंगाना के दक्षिणी जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है और एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

उत्तर भारत में तेज गर्मी का असर बना हुआ है. कर्नाटक में बारिश से पिछले 24 घंटों में हुई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के नासिक मंडल में भी सप्ताहांत पर हुई बारिश संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है. मॉनसून के महाराष्ट्र और गोवा की ओर बढ़ने की सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं. यहां पिछले दो दिनों से बीच-बीच में बारिश हो रही है. अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून त्रिपुरा, मेघालय के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने 13 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

SI News Today

Leave a Reply