यूपी और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर पीएम मोदी को देश से ही नहीं विदेशों से भी बधाइयां मिल रही हैं. कनाडा के पूर्व प्राइम मिनिस्टर स्टीफन हार्पर से भी शुभकामना मिली है। हार्पर की ओर से मिली बधाई के जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद दिया.
इससे पहले हार्पर ने ट्वीट किया था, ‘विधानसभा चुनावों में निर्णायक जीत के लिए बीजेपी और नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं। साहसी नेतृत्व को भारतीयों ने सराहा है.’
एक ट्वीट में पीएमओ ने बताया, ‘शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयान ने पीएम मोदी को फोन बधाई दी है।