Friday, April 12, 2024
देश

PM मोदी ने जौनपुर में किया सभा को संबोधित

SI News Today

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें चरण के मतदान के प्रचार के लिए जौनपुर रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों को बार-बार चुप कराना पड़ा। उन्‍होंने नारे लगा रहे युवाओं से कहा कि चुप हो जाएं ताकि वे बोल लें। पीएम ने इस रैली के दौरान तीन-चार बार युवाओं से कहा कि वे शांत रहे। हालांकि बावजूद इसके लोग शांत नहीं हुए। मोदी ने कहा, ”आप लोगों का हो गया है तो क्‍या मैं बोल लूं।” इसके बाद उन्‍होंने बोलना शुरू किया लेकिन कुछ देर बाद ही उन्‍हें फिर रूकना पड़ा। इस बार वे बोले, ”आप लोगों का प्‍यार मेरे सिर-आंखों पर हैं। लेकिन आप लोग चुप हो जाएं ताकि मैं तीन घंटे से इंतजार कर रहे लोगों से बात कर सकूं।” उन्‍होंने रैली में मौजूद कैमरामैन से कहा, ”कैमरामैन भाई तुम्‍हारा हो गया क्‍या।” बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करने के बाद जौनपुर में रैली को संबोधित करने गए। इससे पहले तीन घंटे तक चले रोड शो के बाद वे काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए। यहां उन्‍होंने पूजा की। यहां से वे कालभैरव मंदिर गए। पीएम मोदी पहली बार इस मंदिर में गए हैं। कालभैरव को वाराणसी का कोतवाल कहा जाता है।

 

SI News Today

Leave a Reply