Monday, December 2, 2024
featuredदेश

RSS महासचिव के खिलाफ उच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस….

SI News Today

मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने गुरूवार को आरएसएस महासचिव भैयाजी जोशी और नागपुर नगर निगम के खिलाफ दर्ज जनहित याचिका के आधार पर नोटिस जारी किया. याचिका में करदाताओं के धन से डॉ. हेडगेवार भवन निर्माण के लिये 1.37 करोड़ रुपये की स्वीकृत पर सवाल उठाए गए हैं.

एनएमसी आयुक्त और नगर निकाय की स्थायी समिति ने शहर के रेशीमबाग इलाके में भवन परिसर की दीवार और आंतरिक सड़क के निर्माण के लिये 1.37 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थें. याचिका में इन्हें भी दोषी बताया गया है.

नागरिक हक्का सुरक्षण मंच के अध्यक्ष याचिकाकर्ता जनार्दन मून ने अपनी याचिका में दावा किया कि आरएसएस एक निजी संगठन है और भवन के निर्माण कार्य के लिये करदाताओं के धन की स्वीकृत देना उनके धन का भारी दुरुपयोग है.

SI News Today

Leave a Reply