Friday, May 17, 2024
featuredदेश

“अब तक छप्पन” के writer और Astt Dir रविशंकर आलोक ने गरीबी की वजह से की आत्महत्या..

SI News Today

The author of “So far fifty-six” and Astt Dir Ravi Shankar Alok, committed suicide due to poverty.

   

रामगोपाल वर्मा की फेमस फिल्म ‘अब तक छप्पन’ के राइटर रविशंकर आलोक ने बुधवार को मुंबई में आत्महत्या कर ली। रविशंकर ने मुंबई के वर्सोवा स्थित अपार्टमेंट की छत से कूदकर जान दे दी। रविशंकर के भाई की मानें तो वे लंबे टाइम से डिप्रेशन में थे। उन्हें काम नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से परेशान थे और कहीं न कहीं यही उनकी खुदकुशी का कारण माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र बडगुजर के मुताबिक, असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर रविशंकर मुंबई के वर्सोवा में वसंत संसित नाम की बिल्डिंग में अपने बड़े भाई के साथ रहते थे। सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक भी वे कई दिनों से तनाव से गुजर रहे थे। घर का किराया देने के नहीं थे पैसे..

रविशंकर के पास काम न होने की वजह से वे परेशान तो थे ही, उनके पास पैसे खत्म हो गए थे। बताया तो यहां तक जा रहा है कि उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं बचे थे। दोपहर में लगभग दो बजे रविशंकर सात मंजिला इमारत की छत से कूद गए। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

SI News Today

Leave a Reply