Thursday, November 30, 2023
featuredबिहारराज्य

धनबाद के पूर्व मेयर की गोली मारकर हत्या

SI News Today

: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक धनबाद के स्टील गेट के पास हुई गोलीबारी में चारों लोगों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घटना के बाद इलाके में तनाव है. नीरज सिंह के समर्थकों द्वारा एसपी सिटी और पत्रकारों से हाथापाई की भी सूचना है. तनाव को देखते हुए इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह अपने आवास जाने के लिए निकले थे. कार में चार लोग सवार थे. घर से कुछ दूर पहुंचते ही नीरज सिंह की घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया.

SI News Today

Leave a Reply