Friday, November 8, 2024
featuredबिहार

जिलाधिकारी ने जनता से अपील की आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दे कोई कडबाडी-पर ये नंबर करें डॉयल

SI News Today

जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810, 2219234 या 100 नंबर) को सूचना दें। उन्होंने बुधवार को खुद पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि पूजा पंडाल वाले दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। सभी पंडालों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। क्लोज सर्किट कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं पूजा पंडालों के आसपास पर्याप्त संख्या में फोर्स के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखें। अग्निशमन दस्ता मुख्य स्थलों पर तैनात हैं। पटना सिटी क्षेत्र में महत्वपूर्ण रास्तों पर पैदल गश्ती की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई पूजा पंडालों के आसपास वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। सभी पंडालों को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। पूजा समितियों के स्तर से जनरेटर की व्यवस्था की गई है। प्रयास है कि एक सेकेंड के लिए भी बिजली न कटे।

आग लगने पर इन नंबरों पर दें सूचना

दुर्गा पूजा व मोहर्रम के मौके पर अग्निशाम सेवा निदेशालय ने पटनावासियों के लिए कई मोबाइल फोन नंबर जारी किए हैं, ताकि किसी भी अग्निकांड की सूचना इन नंबरों पर दी जा सके। ये नंबर 24 घंटे काम करेंगे और अगलगी की सूचना मिलते ही टीम रवाना किए जाएंगे।

अग्निशाम सेवाओं के नंबर इस प्रकार हैं

अग्निशामालय लैंड लाइन मोबाइल

राज्य नियंत्रण कक्ष, पटना 0612-2222224 7485805818

अग्निशामालय, कंकड़बाग 0612-2361198 9473199834

अग्निशामालय, लोदीपुर 0612-2222223 9473199838

9472616176

अग्निशामालय, पटना सिटी 0612-2631800 9470811846

दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर महत्वपूर्ण नंबर जारी

– कंट्रोल रूम, अनुमंडल कार्यालय : 0612-2631813

यहां विद्युत अभियंता व स्वास्थ्य पदाधिकारी भी तैनात

– एसपी पूर्वी विशाल शर्मा : 9473400336

– एसडीओ योगेन्द्र ङ्क्षसह : 9473191202

– डीएसपी हरिमोहन शुक्ला : 9431800118

– पटना सिटी फायर स्टेशन : 0612-2631800

– फायर ऑफिसर सुरेन्द्र ङ्क्षसह : 9470811846

– गुलजारबाग प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत : 7763814136

– पटना सिटी प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत : 7763814159

SI News Today

Leave a Reply