Tuesday, June 11, 2024
featuredबिहार

भागलपुर के सेंट्रल जेल में अधिकारी ने छापेमारी मगर कुछ हाथ नहीं आया…

SI News Today

भागलपुर; जहा एक ओर लगातार भागलपुर के सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन उपयोग की बात आ रही थी, पिछले कुछ दिनों में जेल के भीतर से रंगदारी मांग ली गई. इस स्थिति को देखते हुए कल छापेमारी की मिसन बनी. सो कल देर रात पुलिस और जिला प्रशासन के ऑफ़सरो ने संयुक्त टीम ने छापेमारी की.

रात लगभग 11 बजे छापेमारी शरू हुई ओर 3.30 बजे भोर तक चली. मगर कुछ हाथ नहीं लगा. इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि किसी ने छापेमारी की सूचना लीक कर दी. जिस वजह से वार्ड में घुसकर 4 घंटे से भी ज्यादा मेहनत करने के बाद कैदियो के हाथ से कोई भी आपतिजनक समान नहीं मिला, ना ही किसी नव कुछ बताया ही.

बात साफ है कि सूचना लीक से सब पहले से सचेत हो चुके थे कि आज छापेमारी है. छिटपुट तौर पर एक रेडियो, खैनी, गांजा की कुछ पुरिया बरामद हुआ है वो भी कमरतोड़ छापेमारी कब बाद. हालांकि छापेमारी में बिल्कुल सटीक खबर थी, पर लीक होने की वजह से कुछ हासिल नही हुआ. इस मुद्दे ओर छापेमारी करने गए अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, केवल इतना ही कहा कि रूटीन चेकअप थी.

 

SI News Today

Leave a Reply