एमसीडी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को अमित शाह से मिलने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली।
लवली के भाजपा में शामिल होने की खबरे पिछले कई दिनों से चल रही थीं। उनसे जब भी पूछा जाता तो वो कहते कि कांग्रेस को छोड़ने वालों में लवली का नाम सबसे आखिरी होगा।
कहा जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस के कई बड़े नेता अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज हैं। एमसीडी चुनाव में प्रचार ना करके भी ये नेता अपनी नाराजगी जता रहे हैं। बता दें कि शीला दीक्षित भी इसी बात से नाराज हैं कि आखिर राष्ट्रीय राजनीति से निकालकर अजय माकन को क्यों दिल्ली की राजनीति की बागडोर दी गई।