नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन हर बार की तरह आम आदमी पार्टी की ओर से उनका आंतरिक सर्वे बाहर नहीं आया है. पार्टी ने अभी तक दावा नहीं किया है कि पार्टी इतनी सीटों से जीत रही है. पार्टी का कोई भी नेता यह दावा नहीं कर रहा है. न ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और न ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया या फिर पार्टी का कोई प्रवक्ता किसी चैनल में ऐसा दावा कर रहा है. इसका कारण क्या है अभी तक आधिकारिक रूप से कोई नहीं जानता.
लेकिन इस पूरे मसले में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में 202 सीटें जीत रही है. यह अरविंद केजरीवाल के इंटरनल सर्वे में सामने आया है. बग्गा का कहना है कि यह पहली बार है कि अरविंद केजरीवाल कोई इंटरनेल सर्वे लेकर नहीं आए क्योंकि उनके इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें मिलती दिख रही है. इसी के साथ बग्गा ने कहा कि केजरीवाल जी डर गए हैं.