Wednesday, July 24, 2024
featuredदिल्ली

रिजल्ट: दिल्ली ने किया निराश, 13.67 फीसद की गिरावट

SI News Today

दिल्ली के विद्यार्थियों ने इस बार दसवीं में खराब प्रदर्शन किया है। नतीजों में 13.67 फीसद की गिरावट दर्ज का गई है। सीबीएसई की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक इस बार दिल्ली का परिणाम गिरकर 78.09 फीसद रह गया जो पिछले साल के 91.06 फीसद था। दिल्ली में पिछले कुछ सालों से दसवीं में विद्यार्थियों का परिणाम लगातार गिर रहा है। इस बार दिल्ली क्षेत्र नौवें नंबर पर है।  2013 में पास प्रतिशत 98.40 फीसद था जो पिछले साल लुढ़ककर 91.76 फीसद पहुंच गया था। यह इस साल और गिरकर 78.09 फीसद हो गया। राष्ट्रीय स्तर पर भी दसवीं का पास 2014 से ही गिर रहा है। इस साल परीक्षा में शामिल हुए करीब 90.95 फीसद पास हुए। यह 2014 के पास 98.87 फीसद और पिछले साल के 96.21 फीसद से थोड़ा नीचे है। नतीजों के तुरंत बाद छात्र अपने परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर टूट पड़े। देखते ही देखते वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि अधिकारी इस समस्या को तुरंत हल करने का दावा किया और केवल आधे घंटे तक ही वेबसाइट के बंद होने की बात कही। पिछले साल 14 लाख 91 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस बार 16 लाख का आंकड़ा पार कर गया।

आंकड़े बताने में सीबीएसई ‘फेल’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को दसवीं कक्षा के परिणाम जारी किए जिसमें उससे आंकड़े जारी करते समय चूक हो गई। सीबीएसई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 2016 में 88.60 फीसद लड़कियां और 78.90 फीसद लड़के पास हुए थे जबकि इस बार 92.50 फीसद लड़कियां और 93.40 फीसद लड़के पास हुए। सीबीएसई की इस विज्ञप्ति से यह जाहिर होता है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 3.90 फीसद ज्यादा लड़कियां और 14.50 फीसद अधिक लड़के पास हुए।  पिछले साल सीबीएसई की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 2016 में लड़कियों का पास फीसद 96.36 फीसद था जबकि शनिवार को जारी विज्ञप्ति में यह 88.60 फीसद हो गया है। इसी तरह बोर्ड की पिछले साल की विज्ञप्ति में लड़कों का 2016 में पास फीसद 96.11 था जो शनिवार को जारी विज्ञप्ति में गलती से 78.90 फीसद हो गया है। इससे जाहिर होता है कि इस बार सीबीएसई से कक्षा 10 के आंकड़े जारी करते समय चूक हो गई।

SI News Today

Leave a Reply