Friday, May 17, 2024
featuredदिल्ली

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन में आई दिक्कत!

SI News Today
Delhi Metro's magenta problem in the line!
   

दिल्ली: बीते शुक्रवार राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद अभी हाल ही शुरू हुई मजेंटा लाइन मेट्रो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन तक जाने वाली इस मेट्रो लाइन में पड़ने वाले अंडरग्राउंड रास्ते में लीकेज होनी शुरू हो गया. सुरंग के रास्ते में कई जगहों से बारिश का पानी आने लगा. खासकर मुनिरका से मयूर विहार के बीच मेट्रो लाइन बुरी तरह प्रभावित हुई.

आरके पुरम और आईजीआई टर्मिनल-1 के बीच लीकेज से टनल में पानी इलेक्ट्रीक ओवरहेड वायर तक पहुंच गया. जिससे मेट्रो सेवा ढाई घंटे तक प्रभावित रही. मेट्रो सेवा प्रभावित होने से स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई और यात्रियों को करीब 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस समस्या का अल्पकालीन समाधान निकालते हुए डीएमआरसी ने सिंगल लाइन पर मेट्रो चलाई और बॉटनिकल गार्डन-जनकपुरी कॉरिडोर को दो शॉर्ट रूट में बदल दिया गया. जिसके बाद पहले शॉर्ट रूट पर बॉटनिकल गार्डन से आरके पुरम और दूसरे शॉर्ट रूट पर आईजीआई टर्मिनल-1 से जनकपुरी वेस्ट के बीच मेट्रो सेवा संचालित की गई. बता दें कि इस मेट्रो लाइन को शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और सीजन की पहली ही बारिश में ये स्थिती हो गई.

SI News Today

Leave a Reply