सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी, एनआईटी जैसी संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाले काउंसलिंग पर लगी रोक को हटा लिया है। कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स को लेकर दायर की गई याचिका पर काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी और 10 जुलाई को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी। वहीं आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ग्रेस मार्क्स के संबंध में बोर्ड से सहमत हो गया है और बोर्ड ने रोक हटा दी। कोर्ट की ओर से रोक हटने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी काउंसलिंग व दाखिले पर रोक लगाने का आदेश दिया था। यह रोक दो अभ्यर्थियों की याचिका पर आया है, जिसमें दो प्रश्नों में गलतियों के लिए सभी उम्मीदवारों को सात अंक दिए गए हैं, इसमें एक प्रश्न रसायन विज्ञान का है व दूसरा गणित का है।
SI News Today > राज्य > दिल्ली > IIT, NIT काउंसलिंग को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी