Friday, January 10, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्‍तर प्रदेश: केशव प्रसाद मौर्य ने “गौवंश चिकित्‍सा मोबाइल वैन्‍स’ को दिखाई हरी झंडी, गायों के लिए शुरू हुई एम्‍बुलेंस सेवा,

SI News Today

उत्‍तर प्रदेश में गायों के लिए एम्‍बुलेंस सेवा शुरू की गई है। ‘गौवंश चिकित्‍सा मोबाइल वैन्‍स’ नाम की इस सेवा को उप-मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार (1 मई) को हरी झंडी दिखाई। ये एम्‍बुलेंस बीमार व घायल गायों को ‘गौशालाओं’ या पशु चिकित्‍सकों के पास ले जाएंगी। इसके अलावा एक ‘गौ सेवा टोल-फ्री’ नंबर भी जारी किया गया है, जिससे आम नागरिक गायों की मदद कर सके। एम्‍बुलेंस में एक पशु-चिकित्‍सक के साथ एक असिस्‍टेंट मौजूद रहेगा। मौर्य ने अपने आधिकारिक आवास से पांच ऐसी एम्‍बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।

SI News Today

Leave a Reply