उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने नारा दिया था ‘ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार’ सरकार बनने के 1 महीने के अंदर ही बीजेपी के इस नारे की हवा निकल गयी है। पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों चारों तरफ से ह्त्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं की ही खबरें आ रही हैं। कहीं पर पुलिस वाले को गोली से उड़ा दिया जाता है तो कहीं थाने के भीतर ही पत्रकार पर जानलेवा हमला हो जाता है।
अपराधियों के भयमुक्त हो जाने का आज एक और वाक्या सामने आया जब पुलिस चौकी के नादर महिला को गोली मारकर मौत के घात उतर दिया गया। मैनपुरी जिले के शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली आगरा गेट पुलिस चौकी में दिन दहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस चौकी में किसी बात को लेकर पंचायत चल रही थी इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश ने पुलिस चौकी में घुसकर महिला को गोली मार दी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।