Saturday, July 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

एटीएस ने पकड़ा फतेहपुर निवासी लश्कर का आतंकी

SI News Today

महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश एटीएस के संयुक्त अभियान में आज लश्कर का एक आतंकी सलीम खान मुंबई विमानतल से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा सलीम खान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर स्थित हाथगांव का मूल निवासी है। वह पिछले नौ साल से फरार चल रहा था। 2008 में ही उसके विरुद्ध लुकआउट नोटिस भी जारी कर दी गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे इस लुकआउट नोटिस के आधार पर ही गिरफ्तार किया गया है।

सलीम खान के बारे में एटीएस को कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के ही फैजाबाद से गिरफ्तार से आतंकी आफताब से सूचना मिली थी। आफताब ने बताया था कि उसके खाते में पैसा मुंबई से सलीम खान द्वारा भेजा जाता था। आफताब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अलावा दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के भी संपर्क में था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सलीम खान के बारे में कुछ जानकारी एटीएस को 2008 के रामपुर सीआरपीएफ कैंप हमले में शामिल आतंकियों से भी मिली थी। इन आतंकियों का कहना था कि सलीम खान पाक अधीकृत कश्मीर जाकर आतंकी ट्रेनिंग भी हासिल कर चुका है।

SI News Today

Leave a Reply