Saturday, July 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

कुछ ही समय में घोषित होंगे UG और PG अप्रैल परीक्षा के परिणाम

SI News Today

मद्रास यूनिवर्सिटी शनिवार को अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल डिग्री एग्जाम के नतीजे जारी करने जा रहा है। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार रिजल्ट आने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट ideunom.ac.in और results.unom.ac.in जैसी वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल डिग्री के स्टूडेंट 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच अपने पेपर के पुनर्मूल्यांकन के लिए एप्लाई कर पाएंगे। इससे पहले यूनिवर्सिटी ने ML Degree एग्जाम रिजल्ट दिसंबर 2016 और UG / PG / Professional Degree एग्जमा पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट नवंबर 2016 का रिजल्ट घोषित किया था। बता दें कि मद्रास यूनिवर्सिटी दक्षिण भारत की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है। इसकी स्थापना 1857 में हुई थी। यूनिवर्सिटी को आमतौर पर UNOM के नाम से जाना जाता है और यह चेन्नई में स्थित है। हालांकि हाल के वर्षों में यूनिवर्सिटी के अधिकार क्षेत्र को तमिलनाडु के 3 जिलों तक सीमित कर दिया गया है। ऐसा राज्य में विभिन्न विश्वविद्यालयों की स्थापना और विश्वविद्यालय क्षेत्रों के सीमांकन के फलस्वरूप हुआ है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.unom.ac.in पर जाएं। Results सेक्शन पर क्लिक करें। UG/PG/Professional Degree एग्जाम रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी भरें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

SI News Today

Leave a Reply