Sunday, March 24, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

गायत्री पर कानून का शिकंजा कसा, गैर जमानती वारंट जारी

SI News Today
गैंगरेप के आरोपी यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व अन्य सात आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।

मामले में लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है और चार जगहों पर छापेमारी भी की गई है। वहीं, गायत्री की देश छोड़कर भागने की आशंका को ध्यान में रखते हुए चार सप्ताह के लिए उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया।

गौरतलब है कि गायत्री के खिलाफ लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में गैंगरेप पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया।

गायत्री मामले में भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गायत्री को अपने छिपाने का आरोप लगाया था।

जिस पर शुक्रवार को मीडिया में बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि जिसे भी लगता है कि मैंने गायत्री को अपने घर में छिपाया वो मेरे साथ कैमरे लेकर मेरे घर चले।

वहीं, शनिवार को जौनपुर में रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गायत्री को ‌लेकर अखिलेश सरकार पर हमला बोला।

SI News Today

Leave a Reply