उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने रोज की तरह आज भी अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बनें तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम करें।
जनपद बस्ती से आए श्री मनीष कुमार पाण्डेय ने अपनी माता के कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता का अनुरोध किया। बहराइच के श्री कमलेश ने छात्रवृत्ति का आग्रह किया, वहीं पीलीभीत से आयीं सुश्री लीलावती ने आवास हेतु निवेदन किया। सीतापुर से आयीें सुश्री नसरीन ने जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से मदद का अनुरोध किया। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री से भेंटकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।