लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा भले ही देर से हुई, लेकिन परिणाम जून के पहले हफ्ते में ही आ जाएगा। बीते वर्ष इंटर तथा हाईस्कूल का परिणाम 17 मई को आया था।
परीक्षा के आयोजक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इस समय प्रदेश के महानगरों में कापियों के मूल्यांकन के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके कारण यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में आ सकते हैं।
परीक्षा के आयोजक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश के महानगरों में कापियों के मूल्यांकन के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।