खीरों थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा में गुरुवार दोपहर चार पहिया वाहन सवार लोगों ने लालगंज क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रानी लोधी के भतीजे को अगवा कर लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।रानी लोधी और उसके पति तीन दिन पूर्व घर से कही गए थे। तब से श्यामू पुत्र शिवराज निवासी संतोखवा खेड़ा मजरे पहुरी थाना सरेनी उनके घर में रहकर रखवाली करता था। बृहस्पतिवार दोपहर श्यामू गांव के बाहर खेतों की ओर जा रहा था।
तभी पहुंचे चार पहिया वाहन सवार कुछ लोगों ने उसे जबरन वाहन में खींच लिया। अपहरण की सूचना युवक के परिवारीजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला।
श्यामू के पिता शिवराज ने बताया की जब से लोग उसे उठा कर ले गए है, तब से श्यामू का फोन बंद है। जब मैं आ रहा था, तभी मेरे फोन पर श्यामू का फोन आया कि मैं इन लोगों के साथ लखनऊ घूमने आया हूं, लेकिन उसने साथ के लोगों का नाम नहीं बताया।
मेरे पुत्र से यह जबरन कहलाया जा रहा है। उन्होंने अपने पुत्र को छुड़ाने की गुहार लगाई। थानेदार रवींद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि श्यामू के अपहरण की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही है।