Monday, March 20, 2023
उत्तर प्रदेश

डीडीसी सदस्य के भतीजे का अपहरण

SI News Today

खीरों थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा में गुरुवार दोपहर चार पहिया वाहन सवार लोगों ने लालगंज क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रानी लोधी के भतीजे को अगवा कर लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।रानी लोधी और उसके पति तीन दिन पूर्व घर से कही गए थे। तब से श्यामू पुत्र शिवराज निवासी संतोखवा खेड़ा मजरे पहुरी थाना सरेनी उनके घर में रहकर रखवाली करता था। बृहस्पतिवार दोपहर श्यामू गांव के बाहर खेतों की ओर जा रहा था।

तभी पहुंचे चार पहिया वाहन सवार कुछ लोगों ने उसे जबरन वाहन में खींच लिया। अपहरण की सूचना युवक के परिवारीजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला।

श्यामू के पिता शिवराज ने बताया की जब से लोग उसे उठा कर ले गए है, तब से श्यामू का फोन बंद है। जब मैं आ रहा था, तभी मेरे फोन पर श्यामू का फोन आया कि मैं इन लोगों के साथ लखनऊ घूमने आया हूं, लेकिन उसने साथ के लोगों का नाम नहीं बताया।

मेरे पुत्र से यह जबरन कहलाया जा रहा है। उन्होंने अपने पुत्र को छुड़ाने की गुहार लगाई। थानेदार रवींद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि श्यामू के अपहरण की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

SI News Today

Leave a Reply