Wednesday, July 24, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

दहेज न लाने पर इंजीनियर पति ने घर से निकाला

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला इंसाफ के लिए अपने ससुराल की चौखट पर बैठ गई है। ससुराल के लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। परेशान हाल महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने इंजीनियर पति से परेशान होकर उसने इंसाफ के लिए ससुराल के दरवाजे पर ही धरना दे दिया है। धरने पर बैठी महिला का आरोप है कि दहेज न लाने पर पति और सुसराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। साथ ही घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। अंकिता ने बताया की नोएडा में वह अपने पति नीलाभ के साथ रह रही थी। पति आए दिन उसकी पिटाई करता और उसे तरह तरह से प्रताड़ित करता था। इस दौरान कहासुनी होने के बाद उसका पति उसे छोड़कर मुरादाबाद आ गया। वह अपने पति को ढूंढते हुए मुरादाबाद पहुंची तो ससुराल में ताला लगा हुआ मिला। अंकिता ने बताया कि ससुराल वाले उसे घर में न घुसने देने की बात कर रहे हैं, इसलिए इंसाफ के लिए घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई है।

मूलरूप से बिजनौर के धामपुर की रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव की शादी दो साल पहले शहर के टीडीआई सिटी में रहने वाले गिरीश श्रीवास्तव के पुत्र नीलाभ श्रीवास्तव से हुई थी। नीलाभ नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। अंकिता के मुताबिक, बीते 9 जुलाई को पति नीलाभ ने उसके साथ मारपीट की और उसे नोएडा में ही छोड़कर मुरादाबाद अपने माता-पिता के पास आ गया था। अंकिता भी अपना सामान लेकर जब टीडीआई सिटी अपने ससुराल पहुंची तो उसे घर में ताला लगा मिला। अंकिता ने इस मामले में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

SI News Today

Leave a Reply