Saturday, January 11, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

परिवार को बिना बताए ही नोएडा पुलिस ने किया युवक का अंतिम संस्‍कार…

SI News Today

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह मणिपुर के एक युवक की रहस्यमय हालात में मौत पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। परिवार को सूचित किए बिना नोएडा पुलिस ने इस युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था। सिंह ने युवक के परिवार व मणिपुर छात्र संघ दिल्ली के सदस्यों के साथ शनिवार को मुलाकात के बाद कहा, “मैं सोमवार को योगी आदित्यनाथ के साथ प्राविश चानम की मौत और उनके अंतिम संस्कार की जांच की मांग पर चर्चा करूंगा।” चानम 8 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पोजिशन मार्ट से गायब हो गए थे। वह वहां अपने तीन दोस्तों के साथ एक संगीत कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। पुलिस को उनका शव मिला था और उसने परिवार को बिना बताए उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सिंह ने कहा कि वह पूरे घटनाक्रम से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और बहुत से प्रश्न भी उठाती है जिसका उत्तर मिलना जरूरी है। परिवार के सदस्य केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू से भी मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह चानम की मौत की जांच में उनका सहयोग करेंगे।

SI News Today

Leave a Reply