कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने के एक गाव मठिया में मुसहर जाति के दो पट्टीदारो के बिच जमीनी बिबाद की पड़ताल में गई पुलिस को एक महिला को दाट
ना महंगा पड़ गया क्योकि एक पक्ष की महिला जोर जोर से चिलाने लगी उसे शांत करने के लिए जब एक पुलिस ने उसे डाटा तभी वह जमीं पर गिर गई और दिल का दौरा पड़ने से उसकी तत्काल मौत हो गई ! मौके की नजाकत भाप पुलिस वाले नव दो ग्यारह हो गए ,बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मगा ली गई और किसी तरह मामले को शात करा कर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम में भेजा और बिपक्षी पर अभियोग पंजीकृत किया गया !
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > कुशीनगर > पुलिस की डाट सुनते ही बंद हो गई महिला की धडकन पुलिस हुई फुरर
