(Mrs UP ऊतर प्रदेश के सभ्य महिलाओ के लिये एक आयाम देने वाला सौंदर्य प्रतियोगिता है l आयोजक द्वारा वीजेता को एक वर्ष तक pramot करने का वचन बद्ध रहता है l 2016 की वीजेता श्रीमती खुशबू रस्तोगी को अलग अलग जगह पर विषेश उपस्थिती उपलब्ध करायी गयी थी l )
Mrs UP 2017 की वीजेता रोशनी वर्मा रही इन्होने अपने फेसबुक पर event organiser के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुवे कई गलत आरोप लगाये है जो की एक वीजेता की गरीमा के खिलाफ है l
Mrs UP की सभी वीजेता को अपनी पद की गरीमा को ध्यान मे रखना चाहिये l
नियमो का पालन ना करना वा अभद्र भाषा का प्रयोग करना Mrs UP के नीयमो के खिलाफ है l.
Mrs UP . के Member Commety ने रोशनी वर्मा के इस आचरण को ध्यान मे रखते हुवे ये फैसला लिया गया है की रोशनी वर्मा को Mrs UP 2017 की पद से तत्काल हटाया जाये l
अत: आज दिनांक 11 July 2017 से श्रीमती रोशनी वर्मा के Mrs UP के ताज को बर्खास्त किया जाता है l और साथ ही आयोजक के किसी भी प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये पुर्ण से प्रतीबंधित किया जाता है ल भविष्य मे आयोजक के किसी भी प्रतियोगिता मे भाग नहीं लेने दीआ जयेगा l