Monday, March 24, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

बड़ी संख्या में बन्द सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों को संचालित करने के लिए उपाय तलाशने के निर्देश-मुख्यमंत्री

SI News Today
मनोरंजन कर विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में बड़ी संख्या में बन्द सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों को संचालित करने के लिए उपाय तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों के पास प्रायः काफी जमीन होती है। ऐसे में मल्टीप्लेक्स बनाकर उन्हें संचालित भी किया जा सकता है और कर राजस्व भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कर प्रणाली को सरल बनाये जाने पर बल देते हुए कहा कि करदाता से एक छोटे प्रारूप पर सभी सूचनाएं प्राप्त करने के साथ ही सूचना के प्रति जवाबदेह बनाया जाना चाहिए तथा गलत सूचना देने पर सख्त कार्यवाही भी होनी चाहिए।
श्री योगी ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, पंजाब आादि में संचालित मिनीप्लेक्स के भांति प्रदेश में भी मिनीप्लेक्स के निर्माण व स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही, इसके लिए जरूरी कार्यवाहियां करने के भी निर्देश दिए।
SI News Today

Leave a Reply