मोदी सरकार के आज तीन साल पूरे हुए हैं। इस पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि इन तीन सालों में सिर्फ भाषण और आश्वासन का शासन हुआ है। उन्होंने कहा कि काम कम प्रचार ज्यादा किया गया। किसान कर्ज के जाल में हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा 2 हजार करोड़ सिर्फ सेलिब्रेशन पर खर्च कर रही है। मोदी सरकार के तीन साल का सारांश है “भाषण और आश्वासन, ये है मेरा शासन।” जानिए और क्या बोले कमल नाथ :
– फसल बीमा योजना से किसानों को फायदा नहीं
– मोदी सरकार में किसानों की खुदकुशी के मामले बढ़े
– देश को बताएं कितना कालाधन वापस लाई केंद्र सरकार